January 23, 2025

मंझावली पुल के निर्माण कार्य को समय पर पूरा न करने पर ठेकेदार पर कार्रवाई होगी

Faridabad/Alive News: उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि मंझावली पुल व सड़क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि सड़क को हर हालत में फरवरी तक यातायात के लिए खोला जाए। उपायुक्त विक्रम सिंह बुधवार को अधिकारियों के साथ पुल का निरीक्षण कर रहे थे।

उपायुक्त विक्रम सिंह बुधवार सुबह अधिकारियों के साथ खेड़ी गांव से रोड का निरीक्षण करते हुए यमुना नदी स्थित मंझावली पुल तक पहुंचे। यहां उन्होंने आम लोगों से बातचीत की और रास्ते में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोड पर समय-समय पर पानी का छिड़काव करते रहे और जल्द से जल्द रोड के निर्माण को पूरा करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तैयार हो रहे मंझावली पुल के कुछ अहम बिंदुओं पर अधिकारियों से जानकारी ली व जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एक्सईएन पीडब्ल्यूडी प्रदीप सिन्धु सहित अन्य अधिकारी, ठेकेदार व कर्मचारी उपस्थित रहे।