January 23, 2025

गेंहू की कालाबाजारी करने पर इस डिपो होल्डर पर सीएफ उड़नदस्ता की कार्यवाही, पढ़िए

Faridabad/Alive News: बल्लभगढ़ के गुप्तचर इकाई से सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि एक डिपो होल्डर गरीबों के राशन की कालाबाजारी कर रहा। इसकी शिकायत विंडो के माध्यम से भी की जा रही थी। शनिवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता एवं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ डिपो होल्डर का निरीक्षण किया तो अधिकारियों को 16 क्विंटल गेहूं कम पाया। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम की डिपो होल्डर पर दो दिन के अन्तराल में फरीदाबाद में दूसरी कार्यवाही है।

इस सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार, प्रधान सिपाही प्रभु दयाल व बृजेश कुमार और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से उदय सिंह व संदीप की संयुक्त टीम ने एनआईटी की डबुआ कॉलोनी में उषा देवी राशन डिपो होल्डर छापामारी की। जिसमें जांच के दौरान पता चला कि उषा देवी राशन डिपो होल्डर सरकारी गेहूं की कालाबाजारी करता है, क्योंकि टीम डिपो पर पहुंची तो वहां 16 क्विंटल गेहूं स्टोक में कम मिला। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता एवं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने उषा देवी डिपो होल्डर के सभी रजिस्टर जब्त कर लिये है।

कार्यवाही के दौरान मौके से डिपो होल्डर फरार था। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नही हो पाई है।