January 8, 2025

एसीपी ने जन सुनवाई के दौरान लोगों की समस्याओं को सुन किया निवारण

Faridabad/Alive News: पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेश अनुसार, विकास अरोड़ा पुलिस आयुक्त ने सभी अधिकारियों जन सुनवाई के निर्देश दिए थे, जिसके अंतर्गत कार्रवाई करते हुए एसीपी बल्ल्भगढ़ ने मंगलवार थाना सेक्टर-8 के कार्यालय में जन सुनवाई की जिसमें काफी समय से लम्बित चल रहे मामलो में आगामी कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसमें लडाई-झगडे, दुष्कर्म और जुआ इत्यादि के मामले शामिल थे।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि प्रत्येक थाना चौकी, एसीपी,डीसीपी व साथ ही सीपी ऑफिस में 12 बजे से 1 बजे तक सोमवार से शुक्रवार को जनसुनवाई की जाती है। जिसमें लोगों की स्मस्या सुन कर उनका निवारण किया जाता है। पुलिस आयुक्त ने पुलिस अधिकारियों को जनसुनवाई के निर्देश दिए थे।

एसीपी बल्ल्भगढ़ मुनीश सहगल ने अपने क्षेत्र में लम्बित चल रहे मामलों को देखते हुए सभी थाना व चौकी प्रभारियो की बैठक ली जिसके साथ जन सुनवाई भी की गई, जन सुनवाई में लोगो की स्मस्यों को सुन कर उनका निवारण किया गया जिसमें लडाई-झगडे, दुष्कर्म और जुआ इत्यादि के मामलो की सुनवाई की गई । साथ ही थाना व चौकी प्रभारियो लम्बित चल रहे मामलो में तुरंत कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए है।