January 19, 2025

जमीन के झगडे़ में जान से मारने की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: 12 जून को जमीन को लेकर दो पक्षों विवाद हो गया था। इस विवाद को लेकर प्रकाश कौर और अशोक थाना मुजेसर में शिकायत के लिए पहुंचे। जिनके बयान दर्ज कर तफ्तीश की जा रही थी। दोनों पक्षों को पुलिस ने फारिक कर दिया था। मामले में प्रकाश कौर पक्ष के साथ आरोपी अजीत भी थाना आया था। जो प्रकाश पक्ष को स्पॉट कर रहा था। जमीन के मामले को ही लेकर अजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाने से बाहर जाने के बाद डबारी चौक सेक्टर-24 में अपनी फॉर्च्यूनर गाडी से अशोक की गाडी में टक्कर मारी। वहां से अशोक जान बचाकर थाना में आ गया।

पुलिस उपायुक्त एनआईटी के दिशा निर्देशानुसार अशोक की पत्नी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी अजीत को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अजीत गांव मुजेसर का रहने वाला है। मुकदमें में तफ्तीश जारी है वह अन्य आरोपियों की तलाश जारी है उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।