June 30, 2024

तिगांव बस स्टैंड से सामान चोरी करने वाला आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: थाना तिगांव पुलिस टीम ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता था

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सन्नी (26) निवासी बालमीकि बस्ती तिगांव का रहने वाला है। आरोपी को पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से तिगांव बस स्टैण्ड के पास से चोरी के सामान इलेक्ट्रिक वायर, कीबोर्ड, क्रॉकिग सेट पर्द एक्सटेंशन वायर इत्यादि सहित गिरफ्तार किया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी चोरी के सामान को बेचने की नियत से लेकर जा रहा था। आरोपी ने सामान को तिगांव की मार्किट कमेटी के कार्यालय से 24 जून की रात को चोरी किया था। आरोपी नशा करने का आदि है।