June 30, 2024

नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: पुलिस चौकी सिकरौना की टीम ने पोक्सो एक्ट के मुकदमें में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने वृंदावन से गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी रुपेश (26) वासी भाटिया कॉलोनी बल्लबगढ़ का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ पुलिस चौकी सिकरौना में पीडिता के द्वारा वर्ष 2023 में दुष्कर्म की वारादात को अंजाम देने की शिकायात प्राप्त हुई। जिसपर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने सेक्टर-2 फरीदाबाद, झडसेंतली, सरिता विहार, नोएडा, गाजियाबाद, वृन्दावन इत्यादि स्थान पर रेड की। जिसको काफी तलाशी के बाद वृन्दावन से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी कैमरे व तकनीकी माध्यम का सहयोग लिया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पीडिता के घर के पास एक होटल में नौकरी करता था। जिसके दौरान आरोपी की पहंचान पीडिता के साथ हुई और दुष्कर्म की वारादात को अंजाम दिया। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा।