January 24, 2025

गांजे सहित आरोपी रंजीत गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : एसजीएम नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप व उनकी टीम ने अवैध नशा तस्करी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रंजीत उर्फ झाड़ी है जो फरीदाबाद की राहुल कॉलोनी का रहने वाला है।

क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को राहुल कॉलोनी डीएवी स्कूल के पास काबू कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी से इसके बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिसके पश्चात आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी की उम्र लगभग 26 वर्ष है और वह ऑटो चलाने का काम करता है। इससे पहले भी आरोपी स्मैक तस्करी के एक मुकदमे में पकड़ा गया था जिसमें आरोपी जेल भी जा चुका है।