December 23, 2024

एटीएम मशीन काटकर पैसे निकालने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने एक एटीएम मशीन काटकर पैसे निकालने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सोकत है। आरोपी नहूं जिले के तावडू के गांव सिकारपुर का रहने वाला है। आरोपी ने वर्ष 2018 में अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर फरीदाबाद के सोहना रोड पर एटीएम को रात के समय काट कर 15 लाख 88000 हजार रूपये चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी के अन्य दो साथी आशीफ और असरुफ को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।