March 17, 2025

फतेहपुर बिल्लौच में लाखों की चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि फतेहपुर बिल्लौच में 26 दिसबंर की रात को अमित ने हार्डवेयर स्टोर पर शटल तोड़कर लाखो की चोरी कर ले गए। इस संबंध में जब सुबह पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस हरकत में आ गई और जैसे ही यह मामला फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर के संज्ञान में आया उन्होंने तुरंत क्राइम ब्रांच की तीन टीमों का गठन करके इस चोरी की वारदात की अनजान गुत्थी को सुलझाने में लगा दिया। क्राइम ब्रांच 85 ने इस मामले को मात्र 48 घंटे में खंगाल कर चोरों को माल सहित पकड़ लिया और पूरा माल बरामद करवा दिया और पुलिस ने बड़ी ही ईमानदारी का परिचय दिया है। यह पुलिस प्रशासन की बहुत बड़ी जीत है। इस अवसर पर फतेहपुर बिल्लौच के वर्तमान सरपंच खेमचंद सैनी, लडोली गांव के वर्तमान सरपंच डॉ संजय रावत, अटल हिन्द संपादक योगेश गर्ग, लाला रघुवीर शरण गर्ग, पूर्व सरपंच महेंद्र अग्रवाल,डॉक्टर जगदीश प्रसाद, योगाचार्य कुलदीप रावत,सचिन कौशिक,एडवोकेट शंशाक जैन, विजेंद्र रावत मुख्य रूप से उपस्थित रहे।