January 23, 2025

बातों में उलझाकर आभूषण चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने एक नागरिकों को बातों में उलझाकर महंगे आभूषण उतारने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक सप्ताह पहले गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने रिमांड पर लिया था।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शिवकुमार है जो छान्यसा गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू किया था।

क्राइम ब्रांच 30 द्वारा मामले की जांच की जा रही है। आरोपी ने बताया कि ठगी से उतारे गए गहने उसने अलग-अलग जगह पर बेच दिए जिसकी जांच की जा रही है। आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है और अन्य मामलों में आरोपी को फिर से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर रिमांड लिया जाएगा। जिसमें अन्य मुकदमों में बरामदगी की जाएगी।