January 23, 2025

मेडिकल स्टोर से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अली हुसैन है। जो दिल्ली के नेबसराय एरिया का रहने वाला है। 28 जनवरी को खेड़ीपुल थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

जिसमें आरोपी ने सेक्टर 86 में स्थित एक केमिस्ट की दुकान से एक एलईडी, एक मोबाइल फोन तथा पैसे चोरी किए थे। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। जिसमें कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को पल्ला पुल बाईपास से काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ दिल्ली में चोरी के चार पांच मुकदमे दर्ज हैं और आरोपी का भाई चोरी के मामले में नीमका जेल में बंद है।