Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच 65 की टीम ने नशीला पदार्थ पिलाकर राहगीर के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विजय है जो यूपी के गोंडा जिले के पतिजिमा गांव का रहने वाला है। आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है जो दिल्ली व हरियाणा बॉर्डर पर लूट की 150 से 200 वारदातों को अंजाम दे चुका है। आरोपी बस स्टैंड रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थल पर घूमता रहता है और बैग लेकर गांव से आने जाने वाले लोगों की निगरानी रखता है और उनसे बातचीत करने की कोशिश करता है।
उन राहगीरों को अपनी बातों में उलझाता है और बातों ही बातों में उसे चाय या कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ डालकर पिला देता है और जब राहगीर बेहोश होने लगता है तो आरोपी उसे किसी ऑटो या बस में बिठाकर अपने साथ ले जाता है तथा किसी सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ पैसे व मोबाइल फोन छीनकर फरार हो जाता है। आरोपी को इससे पहले जीआरपी गाजियाबाद द्वारा चार वारदातों में गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। करीब 2 महीने पहले आरोपी ने फरीदाबाद के सेक्टर 8 एरिया के रहने वाले मुकेश नाम के एक व्यक्ति के साथ इस प्रकार की लूट की वारदात को अंजाम दिया था।