Faridabad/Alive News: महिला थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर गीता की टीम ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म तथा ब्लैकमलिंग मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अभय है जो यूपी के फर्रुखाबाद में स्थित सीडे चकरपुर गांव का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद की एसपीआर सोसाइटी में रह रहा था। एक महीने पहले महिला थाना सेंट्रल में दुष्कर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपी ने पीड़िता को नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने फ्लैट पर बुलाया।
युवती जब वाशरूम गई तो आरोपी ने प्लान के तहत युवती को जाल में फसाने की कोशिश की। युवती जब बाहर आई तो आरोपी ने युवती से झूठ कहा कि उसने उसकी अश्लील वीडियो बना ली है और वह इसे इंटरनेट पर वायरल कर देगा। लड़की डर गई और उसने आरोपी से वीडियो डिलीट करने की गुहार लगाई, परंतु आरोपी नहीं माना और उसे ब्लैकमेल करके उससे करीब 12 हजार रूपये ऐंठ लिए। इसके पश्चात आरोपियों उससे और पैसे मांगने लगा। युवती के पास पैसे नहीं थे तो उसने अपनी मां के सोने के झूमके आरोपी को लाकर दे दिए। आरोपी का लालच बढ़ता गया और वह युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए उसपर दबाव बनाने लगा। इस प्रकार आरोपी ने युवती को ब्लैकमेल करके उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
बाद में पीड़िता को पता चला कि आरोपी ने कोई फोटो या वीडियो नहीं बनाई वह बस झूठी बात बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था तो पीड़िता ने इसकी शिकायत महिला थाने में की जिसके पश्चात पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की धरपकड़ के लिए अनुसंधान अधिकारी एएसआई अंजू और अजय की अगुवाई में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसने आरोपी को कल फरीदाबाद के सेक्टर- 79 से कड़ी मशक्कत करते हुए काबू कर लिया।