December 24, 2024

बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या का आरोपी गिरफ्तार

Palwal/Alive News : मुंडकटी के क्षेत्र में मर्रोली रोड टाईल प्लांट पर परिवार सहित रहकर मेहनत मजदूरी करने वाले बिहारी पुत्र प्यारेलाल आदिवासी गांव किषनगढ तहसील बिजावर जिला छतरपर मध्यप्रदेष ने थाना मुंडकटी में अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि वह सुबह मेहनत मजदूरी के लिये घर से चला गया था। जब काम करके 3 बजे दोपहर करीब आया तो उसे उसकी लड़की आशा काल्पनिकद्ध जिसकी उम्र करीब 7 साल है प्लांट पर नहीं मिली। जिसकी गुमशुदगी बाबत थाना मुंडकटी ने तुरंत मुकदमा नं0 144 दिनांक 24.05.2021 जेरधारा 346 आई0पी0सी0 के तहत दर्ज कर लिया था।

आगे जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक, पलवल दीपक गहलावत, भा.पु.से. ने बतलाया कि उपरोक्त दर्ज मामले को संज्ञान में आते ही उप पुलिस अधीक्षक होडल दिनेश कुमार यादव व मुंडकटी थाना प्रबंधक एस0आई0 प्रीतम सिंह को मामले की गंभीरता को लेकर जल्द से जल्द गुमशुदा लड़की को तलाश कर बरामद किए जाने के बारे निर्देश दिए है। जिस पर पुलिस बडी सरगर्मी से गुम हुई बच्ची की तलाश में जुट गई थी कि तलाश के दौरान पता चला कि पीड़ित के पडोस में रहने वाला आनंद निवासी छतरपुर एम0पी0 के साथ बच्ची को देखा गया था तो मुडकटी थाना प्रबंधक एस0आई0 प्रीतम सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तुरंत दबिश देकर आनंद सिंह पुत्र श्यामलाल निवासी मडीयादो जिला दमो एम0पी0 को गांव मर्रोली के जंगलो से काबू किया और सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि उसने हवस के वशीभूत होकर आशा (काल्पनिक) को अगवा कर खेतों में ले गया जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया और किसी को पता चल जाने के डर से लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी की निशानदेही पर मृतका लडकी की शव बरामद करके पोस्टमार्टम कराया गया है जिनके पलन्दाजात प्राप्त किये गये हैं जिन्हें परीक्षण हेतु एफ0एस0एल0 भेजा जायेगा।

आगे जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण कर, बलात्कार करने एंव बाद में हत्या कर देने पर संबधित धाराओ को ईजाद करके आरोपी को गिरफतार कर लिया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को पेश अदालत करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है। एक अन्य प्रश्न के जवाब में पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि वर्ष 2021 में जिला में कुल 13 मुकदमे बलात्कार के दर्ज हुए हैं जिनमें से तीन मुकदमे तथ्यों के आधार पर कैंसिल किए गए तथा तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके दो मामलों का चालान न्यायालय में दिया जा चुका है, पलवल पुलिस महिला अपराध के प्रति पूरी तरह से गंभीर है ।