January 23, 2025

देसी कट्टा रखने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : देसी कट्टा रखने के आरोप में क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम तुषार है जो फरीदाबाद के इंद्रा कॉलोनी का निवासी है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दोस्तों में रौब जमाने के लिए इसे अपने साथ रखता था। आरोपी ने बताया कि यह कट्टा वह बल्लभगढ़ सब्जी मंडी से किसी व्यक्ति से खरीद कर लाया था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।