December 26, 2024

कार सवार महिला से नकदी व आभूषण लूटकर फरार हुए आरोपी

Palwal/Alive News: कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत कार सवार लूटेरे महिला से नकदी व आभूषणों को लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त महिला के पुत्र की शिकायत पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी धर्मपाल के अनुसार गांव धतीर निवासी नरेश ने शिकायत दर्ज कराई है कि मेरी माता जी हरमाया गत 28 मई की सुबह पलवल बस स्टैंड़ से कोसी जाने के लिए कार में सवार हुई।

कार में उस समय दो व्यक्ति मौजूद थे जिन्होंने पीडि़त की मां से कानो के कुंडल, गले से एक लड़ी व 2200 रुपये की नकदी को लूट लिया और जिला कोर्ट के समीप कार से उतारकर फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।