January 14, 2025

अवैध हथियार सहित आरोपी काबू 

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने देसी कट्टा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान प्रीतम निवासी राजीव कॉलोनी के रूप में हुई है। 

पुलिस ने आरोपी को  सेक्टर-58 के शराब ठेका के पास से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने किसी ट्रक ड्राईवर से शौकिया तौर पर रखने के लिए 5000 में देसी कट्टा खरीदा है। 

आरोपी पर पूर्व में भी चोरी व स्नैचिंग के थाना सेक्टर-58 व मुजेसर में 2 मामले दर्ज है। आरोपी नशे का आदि है। आरोपी पहले मामलो में भी गिरफ्तार किया जा चुका है और एक मामले में जमानत पर है। आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।