January 26, 2025

अवैध हथियार सहित आरोपी को किया गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद

Faridabad/Alive News: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा-निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने अवैध हथियार के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विष्णु है जो यूपी के मथुरा जिले का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद के सेक्टर 56 में स्थित आशियाना फ्लैट में रह रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को अवैध हथियार सहित सेक्टर 8 एरिया से काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से 12 बोर का एक देशी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

आरोपी से जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया जिसके पश्चात आरोपी को थाने जाकर उसके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी करीब 1 साल पहले मथुरा में ई रिक्शा चलाता था जहां पर उससे ललुआ नाम का एक व्यक्ति मिला और वह भी ई रिक्शा चलाता था।

आरोपी में उस व्यक्ति से ₹3000 में यह देसी कट्टा व कारतूस खरीदा था। आरोपी ने बताया कि उसे हथियार रखने का शौक है और अपना शौक पूरा करने के लिए ही उसने यह देसी कट्टा खरीदा था जिसे पुलिस द्वारा बरामद किया जा चुका है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है तथा उसे कट्टा सप्लाई करने वाले उसके साथी की तलाश की जा रही है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।