March 25, 2025

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने देशी कट्टा सहित आरोपी काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एक देसी कट्टा बरामद किया हैं और आराेपी पर पहले भी आर्म्स एक्ट और चोरी के 9 मामले दर्ज हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया के क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने आरोपी सूरज उर्फ गब्बर पुत्र निवासी रामनगर झुकी नजदीक बाटा चौक फरीदाबाद को सर्वोदय हॉस्पिटस के पीछे से काबू किया है। आरोपी से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। जिसके खिलाफ थाना सेक्टर-8 फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने की धारा में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह कोसी में किसी व्यक्ति से 6हजार अवैध में देशी कट्टा खरीद कर लाया था। आरोपी पर पुर्व मे भी मामले दर्ज है आरोपी को मामले में पूछताछ के बाद जेल भेजा गया।