December 24, 2024

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शंकर उर्फ टींकू है जो कि गांव नवादा फरीदाबाद का रहने वाला है।आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान फज्जीपुर चौक सेक्टर-76 बीपीटीपी से काबू किया है।आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा व जिंदा रोंद बरामद हुई है।

आरोपी के खिलाफ थाना बीपीटीपी में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में समाने आया कि आरोपी देसी कट्टा व जिंदा कार्टेज को किसी व्यक्ति से 3000रुपए में वारदात को अनजाम देते समय लोगो में भय बनाने के लिए खरीद कर लाया था।आरोपी पर पूर्व में फरीदाबाद में 8 चोरी के मुकदमें थाना एसजीएम नगर,कोतवाली,एनआईटी,डबुआ में दर्ज है।आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।