January 23, 2025

अवैध हथियार सहित आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने एक अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम मनोज कुमार (38) है। आरोपी बल्लभगढ़ की जैन कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से पल्ला पुल से काबू किया। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से एक बटन दार चाकू बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ के दौरान पांच अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ। जिसमें आरोपी चोरी किए गए एक ऑटो पल्ला थाना से, एक मोटरसाइकिल सेक्टर 58 थाना, एक मोबाइल फोन सेंट्रल थाना, एक अन्य ऑटो आदर्श नगर थाना, एक कागजात से भरा हुआ बैग चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था।