December 23, 2024

अवैध हथियार सहित आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने एक अवैध पिस्टल रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम राजीव उर्फ भूरा है। आरोपी फरीदाबाद के गांव मुजैडी का रहने वाला है। आरोपी दूध का काम करता है। आरोपी को थाना पुलिस टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से एस्कोर्ट अस्पताल के पास से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से पिस्टल बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।