December 25, 2024

अवैध गांजा सहित आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने गांजा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुनील उर्फ धारे बल्लबगढ की जीवन नगर कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी को थाना सेक्टर-58 के क्षेत्र से 1.2 किलोग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है।

आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि आरोपी नशीला पदार्थ चरस गांजा फरीदाबाद के रेलवे स्टेशन के पास से किसी अंजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था।

आरोपी पैसे के लालच में नशा तस्करी का काम करता है।पुलिस ने आरोपी को थाना सेक्टर-58 के क्षेत्र से 1.2 किलोग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ होने के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।