January 19, 2025

देसी कट्टा व जिंदा रोंद सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/ Alive News: फरीदाबाद पुलिस के द्वारा बीते दिन ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया था जिसके दौरान पुलिस चौकी सेक्टर-55 की टीम ने चेकिंग के दौरान आरोपी अभिषेक (20) को काबू किया है। आरोपी कि तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा व जिंदा रोंद बरामद किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक गांव दौलतपुर जिला वैशाली बिहार का रहने वाला है। आरोपी को पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मेट्रो फ्लैट सेक्टर 56 के पास से काबू किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।