January 22, 2025

देसी पिस्तौल व कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर 62 ने अवैध हथियार के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देसी पिस्तौल व कारतूस बरामद किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार रामफल उर्फ रोहित गांव टीकरी ब्राहमण पलवल का रहने वाला है। उसको अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान सेक्टर-62 आशियान फ्लैट एरिया से काबू किया है। जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी से देसी पिस्तौल व कारतूस बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें : तिगांव एवं बल्लभगढ़ मंडी में 848.15 मीट्रिक टन हुई बाजरा की खरीद: उपायुक्त

जिसके खिलाफ थाना आदर्श नगर में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। उसने ने पूछताछ में बताया कि वह देसी पिस्तौल व कारतूस को राजस्थान के मिलकपुर में किसी अनजान व्यक्ति से चोरी की वारदात के समय लोगो में भय बनाने के लिए 9000 रुपए में खरीद कर लाया था। जिसपर पूर्व में पलवल व फरीदाबाद में चोरी के 8 मामले दर्ज है।