December 26, 2024

देसी कट्टे सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : अवैध हथियार रखने के मामले में क्राइम ब्रांच 48 की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा भी बरामद कर लिया गया है ।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस प्रवक्ता का कहना है गिरफ्तार आरोपी बादल शाहू वासी गांव छुटका लोहर जिला आरा बिहार, हाल सेक्टर-21-डी एनआईटी का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से कोडी कॉलोनी एन आई टी से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा बरामद किया गया है।

आरोपी के खिलाफ थाना एनआईटी में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर पूर्व में थाना एनआईटी में चोरी का मुकदमा तथा कर्नाटक में भी एक चोरी का मुकदमा दर्ज है। आरोपी देसी कट्टे को वारदात के समय लोगों में भय बनाने के लिए आगरा में किसी अनजान व्यक्ति से 6000 रूपए में खरीद कर लाया था। मारुति को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया