Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने देसी कट्टा बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच ने नहर रोड नया पुल पल्ला फरीदाबाद से एक व्यक्ति को काबू किया है। काबू व्यक्ति से मौके पर देसी कट्टा बरामद हुआ है। जिसने पूछताछ में पता चला कि उसका नाम विक्की वासी शिव कॉलोनी तिलपत पल्ला अमर नगर का रहने वाला है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी कट्टे को दिल्ली शदर बजार में किसी अंजान व्यक्ति से एक साल पहले 3000 रुपए में बरामद किया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।