Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने देसी पिस्तौल बरामद की है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी दलीप वासी गुप्ता गंज पलवल हाल गांव बुखार पुर फरीदाबाद को तिगांव रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपी से मौके पर देसी पिस्तौल बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ थाना तिगांव में अवैध हथियार की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी पिस्तौल को किसी व्यक्ति से 29हजार रुपए में खरीदी थी। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। पिस्तौल उपलब्ध करने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।