January 18, 2025

देसी कट्टा सहित आरोपी गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से पुलिस ने देसी कट्टा बरामद किया है।

बता दें कि गिरफ्तार आरोपी का नाम बबलू है औऱ वह आरोपी उसमापुर खुर्जा थाना ककोड जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, लेकिन वह फिलहाल धीरज नगर फरीदाबाद में किराए पर रहता था।

ये भी पढ़ें : अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी की धर पकड़

पुलिस ने आरोपी को दशहरा ग्राउंड बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया था। इसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी कट्टा बुलंदशहर उत्तरप्रदेश से किसी अंजान व्यक्ति से 5000 रुपए में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में एक मामला चोरी का तथा एक मामला अवैध हथियार का फरीदाबाद में दर्ज है।