January 18, 2025

देसी पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच डीएलफ ने देसी पिस्तौल सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच डीएलफ ने देसी पिस्तौल सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी पर पूर्व में चोरी का एक मामला भी दर्ज है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अमन उर्फ़ खलीफा वासी गांव मठियान पोस्ट दिगवारा जिला छपरा बिहार हाल गैस गोदाम गांव पाली फरीदाबाद को बाबा सूरदास फेक्ट्री एरिया गांव तिलपत के पास टूटी हुई एक फेक्ट्री के पत्थरो से काबू किया है।

आरोपी से देसी पिस्तौल बरामद की गई है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह 2 साल पहले अपने दोस्त की शादी में अलीगढ़ गया था। जहां पर दो पक्ष में झगडा हो गया था। जिस स्थान पर आरोपी अमन को देसी कट्टा पडा हुआ मिला था।