January 20, 2025

देसी पिस्टल सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच DLF ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम लेखराज है जो भरतपुर के जाटोली रतभान गांव का रहने वाला है जिसे अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से पल्ला एरिया से अवैध हथियार सहित काबू किया था। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी पिस्टल बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले चोरी का भी एक मुकदमा दर्ज है जिसमें आरोपी ने कुछ दिन पहले सिटी बल्लभगढ़ एरिया से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा और चोरी के मामले में प्रोडक्शन पर लेकर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की जाएगी।