January 23, 2025

7 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: अवैध शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने गिरफ्तार किया है।आरोपी की पहचान बल्लभगढ़ पवन के रूप में हुईं। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल बेज दिया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम पवन है जो बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी स्कूटी में अवैध शराब भरकर बेचने जा रहा था कि क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को आदर्श नगर एरिया से काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से स्कूटी में रखी 7 पेटी देसी शराब मस्ताना बरामद की गई। पूछताछ करने पर आरोपी आनाकानी करने लगा जिसके पश्चात आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यूपी का निवासी है और फरीदाबाद में मजदूरी का काम करता है। आरोपी आसपास के एरिया से 1–1 पेटी अलग-अलग ठेकों से लाकर इसे आगे महंगे दामों पर बेचकर पैसे कमाने की फिराक में था जिसे क्राइम ब्रांच ने काबू कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी इससे पहले भी दो तीन बार जेल जा चुका है। अवैध शराब तथा स्कूटी को कब्जे में लेने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।