Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने नशा तस्करी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 560ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
आरोपी मनोज वासी फतेहपुर चंदेला, फरीदाबाद द्वारा गांजा बेचने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर कार्रवाई करते हुए मनोज को ओल्ड तालाब रोड के पास से काबू करके 560 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना ओल्ड फरीदाबाद में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने 560 ग्राम गांजा को नोएडा में किसी अंजान व्यक्ति से 3500 रुपए में खरीदा था। पुछताछ में पता चला की आरोपी परचून की दुकान चलाता है। जिसे वह मुनाफा कमाने के लिए बेचने को लाया था। आरोपी को अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाही की गई।