June 26, 2024

क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने नशे की तस्करी करने वाले एक आरोपी को काबू किया है। बता दें कि आरोपी के कब्जे से 515 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रंजीत है जो राहुल कॉलोनी का निवासी है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को अवैध नशे सहित काबू किया था। आरोपी से 515 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना एसजीएम नगर में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह ऑटो चलाने का काम करता है और नशा करने का आदि है। आरोपी दिल्ली के सदर बाजार से यह गांजा खरीदकर लाया था। आरोपी पर पूर्व में भी नशा तस्करी के 2 मुकदमे दर्ज है। आरोपी कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।