December 28, 2024

510 ग्राम गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम बांच ने नशा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 510 ग्राम गांजा पुलिस ने बरामद किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी राहुल को यादव कॉलोनी एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी से मौके पर 510 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श नगर में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजा को दिल्ली में किसी व्यक्ति से 6 हजार रुपए में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में नशा तस्करी का मामला थाना आदर्श नगर में दर्ज है। आरोपी मजदूरी का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।