January 22, 2025

5 किलो 156 ग्राम गांजे सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेकटर-85 की टीम ने आरोपी को गांजा सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 5 किलो 156 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीपक (42) गांव पोहारी जिला नालन्दा बिहार का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर सूर्य विहार पल्ला से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 5 किलो 156 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। इस मामले में अनुसंधान अधिकारी द्वारा नए कानून बीएनएसएस की धाराओं के तहत कार्रवाई की तथा मौका पर तलाशी,जब्ती की वीडियोग्राफी की गई।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह गांजा को उडीसा से 3000रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीद कर फरीदाबाद में बेचने के लिए आया था। आरोपी का ओखला दिल्ली में कबाडे का गोदाम है। जहां से आरोपी दिल्ली, फरीदाबाद व एनसीआर के अन्य एरिया में गांजा सप्लाई करने का काम करता है। आरोपी गांजा बेचकर पैसे कमाने की नियत से फरीदाबाद आया था। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।