Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच बार्डर ने नशा तस्करी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से 490 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम सहदेव है और वह कोसी कला का निवासी है। क्राइम ब्रांच बार्डर ने आरोपी को सुरजकुण्ड गोल चक्कर एरिया से काबू कर 490 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सुरजकुंड में नशा तस्करी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने 490 ग्राम गांजा को अनाज मंडी के पास से एक व्यक्ति से तीन हजार रुपए में खरीदा था। जिसे वह मुनाफा कमाने के लिए बेचने को लाया था। बेचने से पहले ही पुलिस के हाथ चढा।