January 24, 2025

430 ग्राम गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी के कब्जे से 430 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता  ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संदीप राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से राजीव कॉलोनी एरिया से काबू किया है।

आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी की मुर्गा मीट की दुकान है। जिस पर एक व्यक्ति गांजा बेचने के लिए मुनाफा की हिस्सेदारी पर गांजा देकर गया था।

जिसका सिर्फ वह नाम जानता है। गांजा बेचने के बाद वह पैसे लेकर जाता। गांजा देकर जाने वाले आरोपी की तलाश जारी है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।