Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 58 ने नशा तस्करी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 405 ग्राम गांजा बरामद किया है।
बता दे की आरोपी कपिल निवासी समयपुर रोड राजीव कालोनी सैक्टर 58 फरीदाबाद को नियर राजीव कालोनी कृष्णा कालोनी सैक्टर 25 बल्लबगढ़ से काबू किया है। आरोपी से मौके पर 405 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में नशा तस्करी की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी किसी व्यक्ति के लिए गांजा बेचता है। जिसमें उसका मुनाफे में आधा-आधा हिस्सा होता है। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड जांच ने पर पाया गया कि आरोपी पर पूर्व में भी दो मामले नशा तस्करी के दर्ज हैं। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है। आरोपी को गांजा उपलब्ध कराने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।