January 22, 2025

350 ग्राम गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: नशा तस्करी के मामले में क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 350 ग्राम गांजा बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी साबीर नेहरु कॉलोनी का रहने वाला है। थाना पुलिस टीम ने आरोपी को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सैनिक कॉलोनी से काबू कर तलाशी लेने पर 310 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिसका मामला थाना डबुआ में नशा तस्करी की धाराओं में दर्ज किया गया है।

जिसने पूछताछ में बताया कि दिल्ली सदर बजार में किसी व्यक्ति से 350 ग्राम गांजा 2000 रूपए में खरीद कर लाया था। जिसमें से कुछ उसने प्रयोग कर लिया। आरोपी पर पूर्व में भी नशा तस्करी का मामला थाना डबुआ में दर्ज है। पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई।