January 22, 2025

310 ग्राम गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 ने अवैध नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशा का आदी होने की वजह से गांजा तस्करी करता था। पुलिस ने आरोपी को गांजा सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम पवन है जो सुंदर कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच को सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई थी कि आरोपी पवन गांजा लेकर आया है, पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर 310 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। जिसको थाना सैक्टर 58 एरिया से काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और नशे की आपूर्ति के लिए गांजा तस्करी करता था। आरोपी दिल्ली से किसी अनजान व्यक्ति से खरीदकर लाया था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।