December 19, 2024

2 पेटी अवैध देशी शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेश कुमार व उनकी टीम ने शराब तस्करी के मुकदमे में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से देसी शराब मार्का मस्ताना के 100 पौवे बरामद किए गए।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सुमित उर्फ कलवा है जो फरीदाबाद की भारत कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए पुरानी चुंगी ओल्ड के पास से आरोपी को अवैध शराब सहित काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से देसी शराब मार्का मस्ताना के 100 पौवे बरामद किए गए।

आरोपी से जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो वह आनाकानी करने लगा जिसके पश्चात आरोपी को ओल्ड थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ की गई।

पुलिस पूछताछ में आया कि आरोपी दूध का काम करता है और पैसों के लालच में इधर-उधर ठेकों से शराब लाकर बेचता है। आरोपी के खिलाफ इससे पहले लड़ाई झगड़ा वह अवैध शराब तस्करी का एक-एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।