January 19, 2025

11 किलो 910 ग्राम गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार

गांजा तस्करी के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने गांजा तस्करी के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 11 किलो 910 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम जय प्रकाश है। क्राइम ब्रांच ने गस्त के दौरान आरोपी को गांव बैरीयाडी जिला पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी ) बिहार हाल गली न07 गांव ईस्माईलपुर थाना पल्ला फरीदाबाद को इस्माईलपुर पल्ला से गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि वह 11किलो 910 ग्राम गांजा सोनपुर बिहार से किसी अन्जान व्यक्ति से 6 हजार रुपए प्रति किलो में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पर पूर्व मे लङाई झगङे का एक मुकदमा उत्तर प्रदेश मे दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांङ पर लिया गया है।