January 25, 2025

क्राइम ब्रांच बार्डर ने वाहन चोर सहित मोटरसाइकिल बरामद

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच बार्डर ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि 15 दिसम्बर 2024 को अशोक वासी संगम विहार, नई दिल्ली ने थाना सेक्टर-31 में दी अपनी शिकायत में बतलाया कि प्रिस्टन मॉल एरिया से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है, जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर-31 में चोरी का मामला दर्ज किया गया।

मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बार्डर की टीम ने आरोपी योगेश उर्फ बिट्टा वासी एकता विहार, मिठ्ठापूर नई दिल्ली को नया पल्ला पूल के पास से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। अपराधिक रिकॉर्ड जांचने पर सामने आया की आरोपी पर पहले भी चोरी और अवैध हथिहार रखने के मामले फरीदाबाद में दर्ज है।