Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
बता दे कि शकीलुदीन निवासी शिव विहार पार्ट 2 नियर बसंतपुर ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने 20 अगस्त की रात को मोटरसाइकिल को घर के बहार खडा किया था। जो सुबह नही मिली। जिसकी चोरी का मामला थाना पल्ला में दर्ज है।
मामले में कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच DLF ने शिवम निवासी निखिल विहार इस्माईल पुर पल्ला को इत्मादपुर पुल से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह नशा करने का आदी है। आरोपी पूर्व दिल्ली में भी एक चोरी का मामला दर्ज।