February 24, 2025

वाहन चोरी के मामले में आरोपी काबू, 3 मोटरसाइकिल बरामद

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से तीन मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रवि उर्फ ढोल निवासी गांव बंचारी होडल का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच ने मोटरसाइकिल सहित सेक्टर 62 नजदीक आशियाना से गिरफ्तार किया है। आरोपी से मौके पर बरामद मोटरसाइकिल दिल्ली से चोरी थी। जिसको आरोपी बेचने की फिराक में था। जिसका मुकदमा थाना आदर्श नगर बल्लबगढ़ में संबंधित धाराओं में दर्ज किया गया।

आरोपी से पूछताछ में थाना छायंसा व आदर्श नगर के चोरी के मामले का खुलासा हुआ। थाना छांयसा दर्ज मामले में मोटरसाइकिल अटाली गांव से चोरी थी। जिसको अटाली गांव के खेतों से बरामद किया गया था। आरोपी से थाना आदर्श नगर की एक और मोटरसाइकिल जो हरी विहार एरिया से चोरी की थी जिसको बरामद कर लिया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।