Faridabad/Alive News क्राइम ब्रांच एनआईटी ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सराय में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 30 दिसम्बर 2024 को चन्दन वासी शिव कालौनी, पल्ला फरीदाबाद पुलिस ने थाना सराय ख्वाजा में दी अपनी शिकायत में बताया कि Universal Hospital के पास से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है, जिसकी शिकायत पर थाना सराय ख्वाजा में चोरी का मामला दर्ज किया गया।
मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी ने आरोपी नौशाद अली वासी गांव भरतपूर, सिवान, बिहार हाल ददसिया खेड़ी पुल फरीदाबाद को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर लेजर वैली पार्क से चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पूर्व में स्नेचिंग और अवैध हथियार के मामलें फरीदाबाद में दर्ज है।