January 24, 2025

चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, 2 सिलेंडर बरामद

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने 2 साल पहले के चोरी के एक मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विनय नगर निवासी देवेंद्र के रूप में हुई है। आरोपी से दो सिलेंडर और पैसे बरामद किए गए हैं। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम देवेंद्र उर्फ टोटा है जो फरीदाबाद के विनय नगर का रहने वाला है। जून 2020 में आरोपी ने डबुआ एरिया से एक मकान से 2 सिलेंडर तथा पैसे चोरी किए थे।

क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी के 2 सिलेंडर बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदि हैं और नशे की आपूर्ति के लिए ही चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी ने बताया कि चोरी किए गए पैसे उसने नशे में खर्च कर दिए।

आरोपी दिनभर गलियों में घूमकर मकानों की रैकी करता है और मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम दे देता है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।