December 25, 2024

चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: अपराध शाखा बॉर्डर प्रभारी जितेंद्र की टीम ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी के कब्जे से चोरी का एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है ।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम गोलू सिंह है जो बिहार के आरा जिले का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद के एत्मादपुर में रह रहा था। इस मामले में आरोपी का एक साथी हिमांशु भी शामिल है। दोनों आरोपी ऑटो चलाने का काम करते हैं। दिसंबर 2023 में सराय थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने अपने एक साथी हिमांशु के साथ मिलकर ऑटो में बैठी एक सवारी का बैग चोरी किया था जिसमें उसका पर्स, मोबाइल, कागजात तथा 10 हजार रुपए थे। इस मामले का पीड़ित बल्लभगढ़ से आरोपी ऑटो चालक के ऑटो में बैठा था जिसे रास्ते में नींद आ गई तो आरोपियों ने चुपकै से उसका बैग चोरी कर लिया।

थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम ने सफलता हासिल करते हुए मोबाइल को बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपी चोर को नया पुल पल्ला से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी शराब तथा पीओ का एक-एक मुकदमा दर्ज है जिसमें वह जेल भी जा चुका है। आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें आरोपी के साथी के बारे में जानकारी प्राप्त करके उसकी धरपकड़ की जाएगी।