February 24, 2025

अवैध हथियार से लूट के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी सुन्दर सिंह की टीम ने अवैध हथियार से लूट के मामले फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बल्ल्भगढ़ निवासी दिनेश के रूप में हुई हुई है। आरोपी को बल्ल्भगढ़ से स्नेचिंग के मामले में गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम दिनेश उर्फ देशी है आरोपी बल्लबगढ़ के गांव पनेहरा खुर्द का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से बल्लभगढ़ बस स्टेण्ड से पीओ के मामले में गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने वर्ष 2015 में अपने साथियो के साथ मिलकर थाना छायंसा एरिया में एक मोटरसाकिल और पैसे लूट ने की वारदात को अनजाम दिया था। आरोपी मामले में पहले गिरफ्तार कर लिया गया था जो अदालत में जमानत पर था। आरोपी ने जमानत पर रह कर थाना छायंसा में 7 लूट, चोरी व लडाई झगडे की वारदातो को अनजाम दिया है। थाना सदर बल्लबगढ़ में 3 वरदातों को अनजाम दिया तथा थाना सेक्टर-58, सिटी बल्लबगढ व एक मामला थाना चांदहट पलवल का है।

आरोपी इन सब मामलो में गिरफ्तार हो चुका है आरोपी जमानत पर था जो अदालत से लगातार अनुपस्थित था जिसके कारण आरोपी थाना छायंसा के लूट के और लूट के मामले में पीओ घोषित कर दिया गया था।